बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन पूरे फिल्म इंडस्ट्री के लिए सदमे की खबर है। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े अभिनेता श्मशान घाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। फैंस और फिल्मी हस्तियों के लिए यह एक भावुक पल था। धर्मेंद्र की फिल्मों, उनके व्यक्तित्व और परिवार के प्रति प्रेम को याद करते हुए शोक मनाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों की मौजूदगी ने इस घटना को और भावुक बना दिया। <br /> <br />#Dharmendra #DharmendraDeath #BollywoodNews #BollywoodTribute #DharmendraRIP #CrematoriumNews #BollywoodUpdate #CelebrityDeath #BollywoodLegend #DharmendraFinalJourney<br /><br />~HT.318~
