Surprise Me!

नहीं रहे बॉलीवुड के 'ही-मैन' Dharmendra, 89 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

2025-11-24 10 Dailymotion

IANS को मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की 89 साल की उम्र में डेथ हो गई है। बता दें, धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। वे इससे पहले भी हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें 10 नवंबर को उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। और 12 नवंबर को हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिए गए। उस समय उनकी तबीयत स्थिर बताई गई थी और डॉक्टर ने लोगों से अफवाहें न फैलाने और उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करने की अपील की थी। धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को भी उन्हें हॉस्पिटल में कड़ी निगरानी में रखा गया था। वे इस बर्थडे 8 दिसंबर को 90 साल के होने वाले थे। उनके परिवार, बॉलीवुड के सेलेब्स और दोस्त मौके पर पवन हंस श्मशान घाट पर पहुंचे हैं।<br /><br />#Dharmendra #Bollywood #Legend #VeteranActor #RIPDharmendra #FilmCareer #IconicActor #SuperhitMovies #PadmaBhushan #Sholay #ChupkeChupke #DharamVeer #Gulaami #LifeSupport #MumbaiHospital #BollywoodStar #90thBirthday #UpcomingFilm #Ikkis #ShahidKapoor #KritiSenon #CinemaIcon #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon