Dharmendra Property Owner: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र का दुखद निधन हो गया है. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक का माहौल है. धर्मेंद्र की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है. दो शादियों के कारण उनका पारिवारिक ढांचा अक्सर सुर्खियों में रहा है, लेकिन एक सवाल सबसे ज्यादा उभर कर सामने आया है कि कानून के मुताबिक उनकी सांसद पेंशन किसे मिलेगी? पहली पत्नी प्रकाश कौर को या दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को? यह सवाल सिर्फ भावनाओं का नहीं, बल्कि कानूनी नियमों का मामला भी है. चलिए जान लेते हैं. <br /> <br />#Dharmendrapassesaway, #DharmendraHealth, #DharmendraHome, #dharmendrarip #dharmendradeath #dharmendranomore #HemaMalini, #MumbaiNews, #rip#Dharmendra<br /><br />~HT.410~PR.115~ED.390~
