बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को वेटरन एक्टर धर्मेन्द्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के साथ की एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर शेयर की है, जिसमें अक्षय सर को झुका कर मुस्कुराते हुए नीचे की तरफ देख रहे हैं और धर्मेन्द्र उनके कांधे पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने शेयर की गई तस्वीर पर टेक्स्ट भी दिया है, जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी ने उन्हें उस हीरो रूप में याद किया, जिसे हर लड़का कभी बनना चाहता था। उन्होंने कहा कि धर्मेन्द्र इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के 'ओरिजिनल ही-मैन' थे और उनकी बड़ी हस्ती ने कई जनरेशन के एक्टर्स और दर्शकों को मोटिवेट किया है। बता दें, दोनों ने साल 1995 की फिल्म 'मैदान-ए-जंग' में एक साथ काम किया था।<br /><br />#AkshayKumar #Dharmendra #Bollywood #Tribute #VeteranActor #InstagramPost #HeartfeltMessage #OriginalHeMan #IndianCinema #FilmIndustry #Inspiration #ActorLegacy #MaidanEJung #RIPDharmendra #Condolences #EmotionalNote #CelebrityReaction #BollywoodNews #IconicStar #LegendLivesOn #OmShanti #RememberingDharmendra #IANS<br />
