Surprise Me!

पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर राजनीतिक बवाल, अब उमा भारती ने दे दी चेतावनी

2025-11-24 4 Dailymotion

जब से पश्चिम बंगाल के विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया है तब से बीजेपी टीएमसी पर हमलावर है। अब एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने इस पर बड़ी चेतावनी दी है। उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "खुदा, इबादत, इस्लाम के नाम पर मस्जिद बने हम सम्मान करेंगे लेकिन बाबर के नाम से बनी हुई इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था, ईंटे भी गायब हो गई थीं। मेरी मित्र ममता बनर्जी जी को सलाह है कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात कहने वालों पर कार्यवाही करिए, बंगाल एवं देश की अस्मिता एवं सद्भाव के लिए आपकी भी जिम्मेवारी है।" उमा भारती की इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई। टीएमसी और कांग्रेस के नेता उमा भारती पर हमलावर हैं।<br /><br />#babriMasjidDispute, #WestBengalBabriMasjidControversy, #TMCBabriMasjidControversy, #MLAHumayunKabirBabriMasjidControversy, #UmaBhartionbangalbabrimasjidcontroversy, #BJPleaderUmaBharti

Buy Now on CodeCanyon