बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD नेता तेजस्वी यादव सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव 14 से 23 नवंबर तक सार्वजनिक रूप से गायब रहे। शपथ समारोह में भी उनकी सीट खाली रही। मीडिया और रोड पर उनकी मौजूदगी नहीं दिखी, केवल सोशल मीडिया पर औपचारिक बधाई दी। RJD में अंदरूनी विवाद और हार की समीक्षा चल रही थी। तेजस्वी की चुप्पी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। सवाल ये उठ रहे हैं कि भविष्य में पार्टी की रणनीति क्या होगी और उनका अगला कदम क्या होगा। <br /> <br />#TejashwiYadav #BiharElections2025 #RJD #BiharPolitics #ElectionResults #OppositionLeader #PoliticalNews #ShapathCeremony #NDAWin #BiharNews<br /><br />~HT.410~ED.104~GR.124~
