Surprise Me!

Dharmendra Last Movie: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म,Amitabh Bachchan Grandson Agastya के साथ IKKIS में..

2025-11-25 2 Dailymotion

Dharmendra Last Movie: धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली है। उनके अलविदा कहने से पहले ही उनकी आखिरी फिल्म 'इक्कीस' का पोस्टर रिलीज हुआ था। जिसमें उनकी आवाज सुनाई दी। ये फिल्म अगले महीने यानी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। पोस्टर में फैंस अपने फेवरेट एक्टर की आवाज सुनने के बाद जितने खुश हो रहे थे वह सभी खुशियां मातम में बदल गईं। धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हाल ही में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर धर्मेंद्र अपने घर पर ही इलाज करवा रहे थे। ऐसे में उनके परिवार ने बताया था कि एक्टर रिकवर कर रहे हैं। उनके फैंस भी एक्टर के जल्द ठीक होने के कामना कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने अपने 90वें जन्मदिन से पहले ही तम तोड़ दिया है। <br /> <br /> <br />#dharmendradeath #dharmendrapassesaway #dharmendranews #dharmendrafuneral #dharmendranomore #dharmendrasongs #dharmendralastfilm #dharmendralastmovie #dharmendraji #dharmendradialogues #dharmendraupdate<br /><br />~HT.318~PR.111~ED.118~

Buy Now on CodeCanyon