राममंदिर आज पूर्ण हो गया और इसी के साथ 500 साल का इंतजार भी खत्म हो गया। अयोध्या में बने भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज लहरा गया। पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में 22 फीट लंबे और 11 फीट चौड़े धर्म ध्वजा को मंदिर के शिखर पर फहरा दिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ध्वजारोहण में साथ रहे। इस ऐतिहासिक पल में देशभर से आए करीब 7000 मेहमान गवाह बने।<br /><br />#rAmmandir, #RamMandirAyodhyaPranPratishtha, #RamMandir108FootLongIncenseStick, #RamMandirAarti, #RamMandiratAyodhya
