अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में ध्वजारोहण हो चुका है, जिसके साथ ही मंदिर निर्माण की शास्त्रीय प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। मंदिर निर्माण का काम पूरा होने के बाद मंदिर के शिखर पर अब ध्वज लगाया गया है। ये ध्वजारोहण विवाह पंचमी के मौके पर हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस केसरिया धर्म ध्वजा को फहराने का काम किया। इस मौके पर पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम के बाद मोहन भागवत ने संबोधित करते हुए राम आंदोलन से जुड़े अशोक सिंघल और उनके साथियों को याद किया। <br /><br /><br />#pmmodiflaghoistingspeech, #flaghoistingceremonyoframmandir, #ayodhyarammandirnews, #ayodhyarammandirflaghoistingceremony, #ayodhyarammandirdhwajarohanceremony
