जब इथियोपिया का हैली गुब्बी ज्वालामुखी लगभग 12,000 साल बाद फटा, किसी ने नहीं सोचा था कि उसका प्रकोप भारत तक पहुंचेगा। लेकिन कुछ ही घंटों में, घनी राख की परत लाल सागर को पार करती हुई, अरब प्रायद्वीप से होकर लगभग 130 किमी/घंटा की रफ्तार से भारतीय उपमहाद्वीप की ओर बढ़ने लगी। <br /> <br />सोमवार रात करीब 11 बजे, यह राख—गहरी, फैली हुई और जमीन से लगभग अदृश्य—आखिरकार दिल्ली पहुंची। इसके बाद यह परत हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और यहां तक कि हिमालय की ओर भी फैलने लगी। <br /> <br />उड़ानें देर से चलने लगीं और कई रद्द करनी पड़ीं, क्योंकि एविएशन अथॉरिटीज़ उस चीज़ से विमानों को बचाने में जुट गईं जिसे पायलट सबसे ज्यादा डरते हैं— <br />ज्वालामुखीय राख, जो दिखती नहीं, लेकिन कुछ ही सेकंड में जेट इंजनों को नष्ट कर सकती है। <br /> <br />#HayliGubbiVolcano #EthiopiaVolcanoEruption #HayliGubbiEruption #EthiopiaVolcano #VolcanoEruption2025 #HayliGubbiLive #VolcanoUpdate #EthiopianVolcano #VolcanoNews #AshCloudIndia #VolcanoAlert #NaturalDisasterNews #HayliGubbiBlast #VolcanoEruptionLive #GlobalNewsUpdate<br /><br />~HT.318~PR.152~
