Russia-Ukraine War: रूसी मिसाइलों और ड्रोन ने रातभर क़ीयव पर हमला किया, कई रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया और छह लोगों की मौत हो गई, अधिकारियों ने पुष्टि की। मेयर विताली क्लिच्को ने व्यापक नुकसान की जानकारी दी, जबकि यूक्रेन के वायुसेना ने पूरे देश में मिसाइल अलर्ट जारी किया। राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने चेतावनी दी कि रूस दबाव कम नहीं करेगा, भले ही उन्होंने अमेरिकी समर्थित शांति योजना में हालिया संशोधनों का सावधानी से स्वागत किया—वे बदलाव जिनकी मांग क़ीयव और उसके यूरोपीय सहयोगी लंबे समय से कर रहे थे, क्योंकि पहले का मसौदा मॉस्को के पक्ष में झुका हुआ माना जा रहा था। <br /> <br />#KyivAttack #RussiaStrikes #RussiaUkraineWar #UkraineWar #Zelensky #Putin #Trump #Russia #US #Kremlin #MissileStrike #DroneAttack #CivilianCasualties #WarPressure #USPeacePlan #ConflictNews #EasternEurope #GlobalSecurity #BreakingNews<br /><br />~HT.410~GR.124~
