Ind vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में भारत हार की कगार पर है, और टीम इंडिया की खराब प्रदर्शन पर कोच गौतम गंभीर की आलोचना तेज हो रही है। पूर्व क्रिकेटरों ने गंभीर को हटाने और राहुल द्रविड़ को लाने की सलाह दी है। टेस्ट में गंभीर की तीन बड़ी गलतियां, सिर्फ 3 स्पेशलिस्ट बैटर्स, बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट, और ऑलराउंडर्स पर अधिक भरोसा, टीम के लिए महंगी साबित हो रही हैं। न्यूजीलैंड और अब साउथ अफ्रीका ने भारत को घरेलू कंडीशन में क्लीन स्वीप किया। क्या भारत गंभीर की कोचिंग में सुधार ला पाएगा? <br /> <br />#GautamGambhir #TeamIndia #IndVsSA #CricketNews #TestCricket #CricketAnalysis #IndiaVsSouthAfrica #IndianCricket #CricketCoach #BCCI<br /><br />~HT.410~ED.348~
