Guru Teg Bahadur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस (Guru Teg Bahadur 350th Shahidi Diwas) पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भारत की विरासत का अद्भुत संगम बनकर आया है. इसके अलावा सीएम योगी भी शहीदी दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम योगी ने इस दौरान उन्होंने कहा कि औरंगजेब (Aurangzeb) जैसे क्रूर बादशाह ने तिलक को मिटाने और जनेऊ को समाप्त करने के उद्देश्य से देशभर में अत्याचार किया। गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज तब भी अपने धर्म और संकल्प से डिगे नहीं। <br /> <br />#gurutegbahadarsahibji #shahididiwas #pmmodi #haryananews #kurukshetra #CMYogi #SriGuruTeghBahadur #ShaheediDiwas #YogiAdityanath<br /><br />~HT.318~PR.89~ED.108~
