Surprise Me!

पहाड़ से खांई तक: अखैपुरा - नयागांव की 100 फीट ऊंची पहाड़ी अवैध खनन की चढ़ी भेंट

2025-11-26 18 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन कहते हैं, लोग लगे रहे तो कभी ना कभी पहाड़ भी खत्म हो जाता है, यही कहावत यहां बस्सी उपखण्ड के समीप ग्राम पंचायत मनोहरपुरा में अखैपुरा - नयागांव की पहाड़ी पर चरितार्थ होती है.....। डेढ़ दशक पहले तक यहां पर एक पहाड़ी जो एक किलोमीटर के दायरे में फैली थी, जिसकी ऊंचाई करीब 100 फीट थी, जो अवैध खनन के कारण अब सौ फीट गहरी खांई के रूप में बदल गई है।

Buy Now on CodeCanyon