गोवा: एक्टर सनी हिंदुजा और उनकी वाइफ डायरेक्टर शिंजिनी हिंदुजा ने अपनी शॉर्ट फिल्म 'That's a Wrap' के बारे में IANS के साथ खास बातचीत की। दोनों पति-पत्नी ने बताया कि ये फिल्म उनके अपने एक्सपीरियंस और इमोशंस पर आधारित है। सनी ने कहा कि जब कहानी खुद से जुड़ी हो तो उसे समझने और निभाने में आसानी होती है। शिंजिनी ने बताया कि डायरेक्शन सबसे चैलेंजिंग काम है क्योंकि इसमें हर विभाग पर ध्यान देना पड़ता है। ये फिल्म एक ऐसे रिश्ते की कहानी है जहाँ रियलिटी और एक्टिंग का अंतर धुंधला हो जाता है। सनी और शिंजिनी ने बताया कि प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमारे के लिए कोई बाउंड्रीज नहीं है, हम दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे को प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में हमेशा मोटिवेट करते रहते हैं। सनी ने अभिनय को एक अनंत यात्रा बताया और कहा कि अच्छे किरदार खुद ही चुनकर आते हैं।<br /><br /><br />#Filmmaking #Acting #Directing #CreativeProcess #HusbandWifeDuo #VisualStorytelling #CinematicJourney #PersonalStory #FilmIndustry #Storytelling #Collaboration #Inspiration #Cinema #Drama #FilmProduction #Narrative #Emotions #FilmLovers #FilmFestival #MovieProject #Heartwarming #BehindTheScenes #IANS<br />
