Hema malini ने Dharmendra के निधन के बाद पहला post किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'धरम जी, मेरे लिए वो बहुत कुछ थे। एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के लाडले पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान - दरअसल, वो मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे-बुरे वक्त में मेरे साथ रहे हैं। अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से, और हमेशा सभी के प्रति स्नेह और रुचि दिखाते हुए, उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था। <br /> <br /> <br /> <br />#HemaMalini #Dharmendra #BollywoodNews #EmotionalPost #FamilyPhoto #filmibeat
