दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा चक्रवात सेंयार अब तेजी से ताकतवर होता जा रहा है। मलक्का जलडमरूमध्य के पास बना गहरा दबाव चक्रवात में बदलने की कगार पर है, जिसके कारण तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और अंडमान-निकोबार में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। कई तटीय जिलों में तेज हवाएँ, समुद्र में ऊँची लहरें, जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। तमिलनाडु के कई हिस्सों में हालात पहले से ही बिगड़ चुके हैं और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 2–3 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है। <br /> <br />#CycloneSenyar #SenyarStorm #IndiaWeatherUpdate #SouthIndiaRain #TamilNaduAlert #KeralaRain #CycloneAlert #IMDUpdate #HeavyRainfall #WeatherNews<br /><br />~ED.106~HT.318~
