Surprise Me!

Hema Malini ने पति Dharmendra के साथ बिताए खूबसूरत पलों की यादों को सोशल मीडिया पर किया शेयर

2025-11-27 501 Dailymotion

वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ गुजारे अपनी लाइफ के खूबसूरत सफर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने ने इंस्टाग्राम हैंडल पर धर्मेंद्रजी के साथ की और डॉटर्स ईशा देओल और अहाना देओल के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में लेट वेटरन एक्टर धर्मेंद्रजी की पुरानी तस्वीर है, जिसमें वे मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बाद वाली तस्वीर में धर्मेंद्र बैठे हैं और उनके पीछे हेमा के साथ डॉटर्स ईशा देओल और अहाना देओल नजर आ रहीं हैं। बाकी आगे की दो तस्वीरों हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी मुस्कुराते हुए कैमरे को लुक देते दिख रहे हैं। वहीं आखिरी तस्वीर में धर्मेंद्र जी और हेमा केक को काटते दिखाई दे रहीं हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने फैमिली के विरोध के बावजूद साल 1980 में मुंबई में शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं, एशा देओल और अहाना देओल। बता दें, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।<br /><br />#HemaMalini #Dharmendra #Bollywood #LegendaryActors #FamilyLove #CherishedMemories #BollywoodCouple #EshaDeol #AhanaDeol #IconicCouple #CinemaLegends #BollywoodIcons #ForeverLove #Tribute #EmotionalMoments #LoveAndLoss #MarriageGoals #BollywoodFamily #Nostalgia #CelebrityLife #InspiringCouple #BollywoodMemories<br />

Buy Now on CodeCanyon