भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट स्कोर सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए सिबिल अपडेट प्रक्रिया को पहले से कहीं तेज और पारदर्शी बना दिया है। नई गाइडलाइंस के तहत अब आपका क्रेडिट स्कोर हर हफ्ते अपडेट होगा, जिससे EMI समय पर भरने या लोन बंद करने का फायदा तुरंत दिखेगा। यह बदलाव लोन लेने वालों और बैंकों दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। <br /> <br />#RBI #CIBIL #CreditScore #FinanceNews #LoanUpdate #RBIUpdate #CreditReport #rbinews #rbinewguidelines #rbinewrules #rbiupdate #creditscorenewupdate<br /><br />~HT.408~
