कर्नाटक कांग्रेस में CM पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। सिद्धारमैया और DK शिवकुमार के बीच नेतृत्व को लेकर चर्चा जारी है, और पार्टी हाईकमान का रुख इस फैसले में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के समर्थन का संकेत राजनीतिक समीकरणों पर असर डाल सकता है। इस वीडियो में हम समझेंगे कि किस नेता के पक्ष में कितने विधायक खड़े हैं, हाईकमान की भूमिका क्या है और अगर CM बदला गया तो राज्य की सरकार और कांग्रेस के भविष्य पर इसका क्या असर होगा। <br /> <br />#KarnatakaPolitics #Siddaramaiah #DKShivakumar #CongressNews #CMControversy #KarnatakaGovernment #PoliticalUpdate #IndiaPolitics #LeadershipRow #KarnatakaNews<br /><br />~HT.408~
