Surprise Me!

जानिए कैसे IAS का सपना छोड़कर Yami Gautam ने छोटी-सी शुरुआत से बनाई Bollywood में बड़ी पहचान

2025-11-28 33 Dailymotion

टेलीविजन की दुनिया से बॉलीवुड तक में अपने टैंलेंट से फैंस दिलों में खास जगह बनाने वालीं मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना 37th बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं। यामी का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर साल 1988 में हुआ था। उनकी फैमिली में फादर मुकेश गौतम एक पंजाबी फिल्म डायरेक्टर हैं और मां अंजलि गौतम हैं। सिबलिंग्स में छोटी बहन सुरीली गौतम हैं और छोटा भाई ओजस गौतम है। हिमाचल प्रदेश से निकलकर, पढ़ाई और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच एक्ट्रेस ने एक समय आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था, लेकिन इस सपने के बीच उनका बॉलीवुड की स्टार बनना काफी मोटिवेशनल है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से 4 जून, 2021 को हिमाचल प्रदेश में एक सिंपल फंक्शन में शादी की। उनकी शादी में सिर्फ 18 लोग शामिल हुए थे, जिसमें फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स थे।<br /><br /><br />#YamiGautam #BollywoodStar #IndianActress #BirthdaySpecial #HimachalGirl #VickyDonor #Article370 #Kaabil #UriTheSurgicalStrike #BalaMovie #OMG2 #ChandKePaarChalo #SurilieGautam #AdityaDhar #InspiringJourney #BollywoodJourney #IndianCinema #ActressLife #FilmCareer #BirthdayVibes #CelebrityLife #YamiGautamFans #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon