Surprise Me!

Nepal New 100 rupee note में revised map,India के Kalapani, Lipulekh, Limpiyadhura भी शामिल,NRB

2025-11-28 2 Dailymotion

नेपाल ने 100 रुपये का नया नोट जारी किया है, और इसी नोट ने दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर खटास पैदा कर दी है। नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा जारी इस नोट पर देश का नया नक्शा छपा है, जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा शामिल हैं। जबकि भारत साफ कह चुका है ये इलाके उसके हैं, और किसी भी “कृत्रिम विस्तार” को भारत स्वीकार नहीं करेगा। इससे पहले भी मई 2020 में नेपाल ने केपी शर्मा ओली सरकार के समय अपना revised राजनीतिक नक्शा जारी किया था, जिसके बाद दोनों देशों के संबंधों में तनातनी बढ़ गई थी। भारत ने इसे एकतरफा, इतिहासविहीन और अस्वीकार्य कहा था। नेपाल के 100 रुपये के विवादित नोट पर सामने वाले हिस्से में बाईं ओर माउंट एवरेस्ट की छवि है और दाईं ओर नेपाल के राष्ट्रीय फूल का वॉटरमार्क. बीच में हल्के हरे रंग के बैकग्राउंड में नेपाल का विस्तारित नक्शा दिया गया है जिसमें विवादित क्षेत्र शामिल हैं. इसके पास अशोक स्तंभ भी प्रिंट किया गया है, जिसमें बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी का उल्लेख है. नोट की पीछे वाली तरफ एक सींग वाला गैंडा दिखाई देता है. NRB अधिकारियों का कहना है—नक्शा पुराने ₹100 के नोट पर भी था, अब बस उसे अपडेट किया गया है। <br /> <br />#NepalNewNote #IndiaNepalBorderDispute #Kalapani #Lipulekh #Limpiyadhura <br />#ChinaNepal #HimalayanGeopolitics #NepalMapControversy #IndiaChinaNepal <br />#OneIndiaHindi #NepalCurrency #Geopolitics<br /><br />~HT.410~ED.108~

Buy Now on CodeCanyon