Surprise Me!

Pokrovsk समेत Ukraine के कई शहरों पर Russia का कब्जा, Europe पर Putin की नजर, NATO

2025-11-28 7 Dailymotion

Russia-Ukraine War: कभी-कभी… किसी शहर की किस्मत सिर्फ मानचित्रों में नहीं, बल्कि गोलियों की गूंज में तय होती है। कभी-कभी… एक मोर्चा सिर्फ एक युद्ध नहीं, बल्कि दो महाशक्तियों के इरादों की असल तस्वीर बन जाता है। और आज—उस तस्वीर के केंद्र में है यूक्रेन का शहर पोक्रोव्स्क…एक ऐसा शहर जो पिछले पाँच हफ़्तों से युद्ध की आग में जल रहा है…रूसी सेना चारों दिशाओं से घेरा कस चुकी है… 70% इलाका रूस दावा कर रहा है…सप्लाई लाइनें टूट रही हैं… रास्ते धुएँ में बदल रहे हैं…जमीन पर गोलाबारी है… आसमान में ड्रोन युद्ध… मॉस्को कह रहा है हमने घेरा पूरा कर लिया…कीव कह रहा है लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई। और इसी बीच…अमेरिका की नई ‘शांति-योजना’, रूस के दबाव, NATO की चिंता और यूरोप की बेचैनी पूरी जंग को और ज्यादा विस्फोटक बना रहे हैं। क्या रूस अब अपनी सबसे बड़ी जीत के करीब है? या यूक्रेन आखिरी दम तक यह शहर बचा लेगा? और सबसे बड़ा सवाल…क्या यूक्रेन के बाद पुतिन की नजर यूरोप पर हमले की है... <br /> <br />#RussiaUkraineWar #UkraineWar #RussiaVsUkraine #Pokrovsk #NATO #Europe #WorldNews #Russia #Ukraine #Putin #Zelenskyy #WarUpdate #OneIndiaHindi #BreakingNews

Buy Now on CodeCanyon