Surprise Me!

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान से सियासी उबाल

2025-11-29 6 Dailymotion

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान से सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, भोपाल में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की गवर्निंग बॉडी काउंसिल की मीटिंग में मौलाना महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मदनी ने कहा कि अदालतें सरकार के दबाव में काम कर रही हैं। इतना ही नहीं मदनी ने यहां तक कह दिया कि सुप्रीम कोर्ट को सुप्रीम कहने तक का अधिकार नहीं है। साथ ही महमूद मदनी ने मुस्लिम समुदाय को मायूसी से बचने की नसीहत भी दी और कहा कि ‘लव जिहाद, लैंड जिहाद, थूक जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर मुसलमानों का अपमान किया जा रहा है। मदनी के इस बयान के बाद सियासी बवाल हो गया है। एक तरफ बीजेपी सुप्रीम कोर्ट से मदनी पर कार्रवाई की बात कह रही है। जबकि संत समाज मदनी को टेरर का समर्थक बता रही है ।<br /><br />#MahmoodMadani, #MaulanaMahmoodMadani, #MahmoodMadanionSupreme Court , #JamiatUlema-e-Hind, #MadanionVandeMatram, #MahmoodMadanionJihad

Buy Now on CodeCanyon