फेमस सिंगर बादशाह ने बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ ‘OG मोमेंट’ बनाया। इस मोमेंट की झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर की है, जिसमें दोनों मिलकर डांस करते दिख रहे हैं। बादशाह ने इंस्टाग्राम पर रवीना टंडन के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया जिसमें दोनो सेलेब्स धमाकेदार डांस करते नजर आए। वीडियो की शुरुआत में बादशाह साल 2016 की फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘कर गई चुल्ल’ पर थिरकते दिखे पर जैसे ही सॉन्ग में लाइन आती है 'मटक मटक जैसे रवीना टंडन', तभी रवीना टंडन खुद फ्रेम में आकर बादशाह के साथ डांस करने लगती हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस मजेदार डांस वीडियो में रैपर बादशाह और रवीना टंडन को साथ देखकर फैंस हैरान होकर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आए।<br /><br /><br />#Badshah #RaveenaTandon #OGMoment #DanceVideo #ViralClip #InstagramReel #BollywoodStars #KarGayiChull #KapoorAndSons #CelebrityDance #TrendingVideo #SocialMediaBuzz #RapperBadshah #BollywoodActress #FanReactions #EntertainingReel #SurpriseEntry #MusicTrend #ViralMoment #BollywoodVibes #CelebDuo #ReelTrend #IANS<br />
