बिहार में सरकार एनडीए की बनी और आरजेडी की अगुवाई वाला महागठबंधन बुरी तरह से हार गया। अब आरजेडी आगामी विधानसभा सत्र को तैयारी में जुट गई है। इसी के तहत आरजेडी ने पटना में एक अहम बैठक की। बैठक के लिए आरजेडी के सभी 25 विधायक प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल के नेतृत्व में 1 पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे। इस बैठक में महागठबंधन के साथी दल कांग्रेस ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। बैठक के बाद नेताओं ने बाहर आकर विधानसभा सत्र को लेकर बैठक होने की बात कही और बताया कि महागठबंधन की ये बैठक काफी जरूरी थी। <br /><br /><br />#biharassemblyelectionresultreview, #rjdlegislaturepartymeeting, #grandalliancemeeting, #tejashwiyadav, #biharpolitics
