देश में इस वक्त 'वंदे मातरम' को लेकर फिर से नई बहस छिड़ गई है। दरअसल बीते 24 नवंबर को राज्यसभा सचिवालय ने सदन के सदस्यों को ये याद दिलाया था कि ‘वंदे मातरम’ और ‘जय हिंद’ जैसे नारे सदन के अंदर या बाहर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ये संसदीय शिष्टाचार का उल्लंघन माना जाता है। इस बात ने धीरे-धीरे तूल पकड़ना शुरू कर दिया और शुक्रवार को शिवसेना उद्धव गुट की के मुखिया उद्धव ठाकरे ने बयान दे दिया कि, मेरी पार्टी के सांसद संसद में जोर-जोर से ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाएंगे। अगर हिम्मत है तो उन्हें सदन से बाहर फेंककर दिखाए।<br /><br /><br />#Uddhavthackeray, #maharashtra, #parliamentsession, #shivsenaubt, #vandemataramcontroversy
