Jammu Kashmir News: जम्मू से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे देश का दिल जीत लिया है। पत्रकार अरफाज दांग (Arfaz Daing) का घर जम्मू विकास प्राधिकरण (JDA) ने अतिक्रमण अभियान के दौरान गिरा दिया। (Muslim Journalist House Demolished) परिवार 40 साल से उसी घर में रहता था और आरोप है कि बिना नोटिस यह कार्रवाई की गई। लेकिन इस दुख भरे समय में इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। अरफाज के हिंदू पड़ोसी कुलदीप कुमार ने आगे बढ़कर अपनी जमीन उन्हें गिफ्ट कर दी <br /> <br />#JammuNews #BreakingNews #ArfazDaing #HinduMuslimUnity #JDAAction <br />#ViralStory #HumanityFirst #KuldipKumar #PoliticalNews #IndiaNews <br />#LatestUpdate<br /><br />~HT.410~PR.89~ED.276~GR.122~
