श्रीलंका में साइक्लोन दितवाह से हुई भारी तबाही के बाद भारत ने तुरंत मदद भेजकर बड़ा मानवीय कदम उठाया है। ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय वायुसेना का IL-76 विमान कोलंबो पहुंचा जिसमें NDRF के 80 कर्मी और 27 टन राहत सामग्री शामिल थी। श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हैं। भारत की यह सहायता वहां फंसे लोगों तक भोजन, दवाइयां और जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए है। यह कदम दोनों देशों के मजबूत संबंधों को दिखाता है और श्रीलंका के लिए बड़ी राहत साबित हुआ है। <br /> <br />#CycloneDitwah #SriLankaCrisis #IndiaHelpsSriLanka #SagarBandhu #NDHRelief #PMModi #SriLankaFloods #DisasterRelief #IndiaSriLankaFriendship #BreakingNews<br /><br />~GR.122~HT.408~
