मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस माही विज और एक्ट्रेस ऋषिता कोठारी ने अपने टीवी शो 'सहर होने को है' को लेकर IANS के साथ खास बातचीत और शो में मां-बेटी के लीड किरदारों के बारे में खास बाते शेयर कीं। दोनों एक्ट्रेसेस ने शो की कहानी को मोटिवेशनल बताया और कहा कि इस शो से लोगों को लड़कियों और बेटियों को लेकर एक अच्छा मैसेज जाएगा। वहीं एक्ट्रेस ऋषिता कोठारी का मानना है कि इस उनके इस किरदार से वे अपनी रियल लाइफ पर्सनैलिटी को रिलेट कर पाती हूं, क्योंकि इस शो का पार्ट बनना उनके लिए ड्रीम कम ट्रू जैसा है। बातचीत के आखिर में माही और ऋषिता ने शो दर्शकों को शो को देखने के लिए अपील की।<br /><br />#SaharHoneKoHai #MahiVij #RushitaKothari #TVShow #MotivationalStory #MotherDaughterBond #IndianTelevision #InspirationalMessage #GirlEmpowerment #Daughters #LeadRoles #IANSInterview #DreamComeTrue #CharacterConnection #TVDrama #EmotionalStoryline #AudienceAppeal #WomenEmpowerment #NewSerial #StarCast #EntertainmentNews #TVUpdates #IANS<br />
