मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर गुलशन देवैया ने अपनी नई वेब सीरीज 'द परफेक्ट फैमिली' के बारे में IANS के साथ खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस शो पर काम करते हुए उन्हें काफी मजा आया और उनका अपने को-आर्टिस्ट के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी बहुत अच्छा रहा। उन्होंने ये भी कहा कि शो में काम कर रहीं एक्ट्रेस गिरिजा ओक के साथ उनका वर्क एक्सपीरियंस भी बेहद खास रहा। बता दें, गिरिजा ओक को लोग आजकल 'नेशनल क्रश' भी कहते हैं। इसके अलावा गुलशन ने अपने एक्टिंग करियर में आने वाले संघर्षों से लेकर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने तक के सफर के बारे में खुलकर चर्चा की। उन्होंने नेपोटिज़्म पर भी अपनी राय रखी। गुलशन ने ये भी बताया कि बचपन से ही मनोज बाजपेयी उनके फेवरेट एक्टर रहे हैं और वे उन्हें अपना आइडल मानते हैं। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए सुपरस्टार धर्मेंद्र के डिमाइज को लेकर मीडिया कवरेज पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह की कवरेज में संवेदनशीलता की कमी होती है और ऐसे मुश्किल समय में उनकी फैमिली के लिए रिस्पेक्ट और सहानुभूति दिखाना बेहद जरूरी है।<br /><br />#GulshanDevaiah #ThePerfectFamily #GirijaOak #NationalCrush #ManojBajpayee #Bollywood #WebSeries #ActingCareer #Nepotism #FilmIndustry #Interview #IANS #Mumbai #Maharashtra #OnScreenChemistry #ActorLife #Struggles #Dharmendra #Tribute #MediaCoverage #Sensitivity #Respect
