एनडीए के नेताओं को कांग्रेस को घेरने का अच्छा मौका मिल गया है...दरअसल बीते दिनों कर्नाटक कांग्रेस में सियासी उथल-पुथल मची हुई थी। सीएम सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार में तकरार की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि शनिवार सुबह दोनों नेता साथ में नाश्ता करते दिखे और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सब ठीक होने का भरोसा भी दिया। लेकिन बीजेपी और उसके साथ दल कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं और कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाकर जल्द ही कर्नाटक की सरकार गिरने का दावा कर रहे हैं। <br /><br />#KarnatakaCongresscrisis, #VeerappaMoilyremark, #SiddaramaiahDKShivakumar, #Congresshighcommand, #BJPvsCongress
