बेबाक भाषा के दो टूक कार्यक्रम में पत्रकार भाषा सिंह चर्चा कर रही हैं कि कैसे केंद्र सरकार द्वारा eKYC की अनिवार्यता से लाखों श्रमिकों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने इस मसले पर लिबटेक इंडिया की रिसर्च का हवाला दिया और इस बारे में लिबटेक के रिसर्चर चक्रधर बुद्धा से भी खास बातचीत की।<br />#news #latestnews #newsanalysis #mnrega #ekyc #labourissues
