Surprise Me!

SIR in UP: सपा विधायक शाहिद मंजूर ने क्यों कहा कि चुनाव पलटने की मशीन है इलेक्शन कमीशन

2025-12-01 1 Dailymotion

नवजीवन से बातचीत में मेरठ जिले की किठौर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर ने कहा कि इलेक्शन कमीशन अब चुनाव पलटने की मशीन है। विपक्ष के लिए जिस तरह से बिहार में चुनाव हुआ, उसका कोई फायदा नहीं है। स्पेशल इंटेसिव रिवीजन की प्रक्रिया पर विधायक मंजूर ने कहा कि पहले एक बयान दिया गया था कि कपड़ों से पहचानिए और वोटर लिस्ट से पहचान हो रही है। यूपी में जारी SIR प्रक्रिया के बीच शाहिद मंजूर से यह बातचीत देखी जानी चाहिए। <br />#SIR #uttarpradeshnews #electioncommission

Buy Now on CodeCanyon