पाकिस्तान की सियासत एक बार फिर गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स और राजनीतिक दावों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में कड़ी परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, और इन हालातों को लेकर आर्मी चीफ़ असीम मुनीर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की भूमिका पर भी चर्चा है, क्या वे वास्तव में हस्तक्षेप करने की स्थिति में हैं? इस वीडियो में हम पाकिस्तान की सत्ता संरचना, सैन्य-नागरिक तनाव, और इन आरोपों के पीछे उठ रहे सवालों का विश्लेषण करते हैं। जानिए पूरा मामला और इसके राजनीतिक मायने। <br /> <br />#PakistanNews #ImranKhan #AsimMunir #ShehbazSharif #PakistanPolitics #BreakingNews #ImranKhanJail #PakistanArmy #PoliticalCrisis #NewsAnalysis
