Surprise Me!

IANS Exclusive: Kunal Kemmu ने 'Single Papa' में अपने किरदार को बताया 'मैन-चाइल्ड'!

2025-12-01 3 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: शशांक खेतान की अपकमिंग वेब सीरीज 'सिंगल पापा' में लीड रोल निभा रहे एक्टर कुणाल खेमू ने IANS के साथ खास बातचीत की और सीरीज की कहानी और अपने किरदार के बारे में कुछ बातें शेयर कीं। सीरीज में अपने किरदार 'गौरव गहलोत' के बारे में कुणाल ने बताया कि इसे बिगड़ा हुआ इंसान नहीं कहा जा सकता, लेकिन हाँ, इसे 'मैन-चाइल्ड'जरूर कहा जा सकता है। 'गौरव गहलोत' अपने तलाक के बाद एक बच्चे को गोद लेता है और फिर बच्चे जैसी मासूमियत और नेचर के साथ उसे पालने की कोशिश करता है। कुणाल ने बताया कि सीरीज में उनके किरदार की 'मेन चाइल्ड' से लेकर मैच्योर होने तक की इंटरेस्टिंग जर्नी दिखाई गई है। इसके अलावा कुणाल ने चाइल्ड एक्टर से लेकर अभी तक की अपनी एक्टिंग करियर की जर्नी को भी शेयर किया और कुछ अपनी कुछ खास फिल्मों के एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया।<br /><br />#KunalKemmu #SinglePapa #WebSeries #GauravGehlot #ActingJourney #ChildActor #Fatherhood #Adoption #EmotionalDrama #ComedySeries #Netflix #DisneyPlusHotstar #Zee5 #FamilySeries #Parenting #CharacterGrowth #MatureStoryline #IndianWebSeries #ActorInterview #UpcomingSeries #Bollywood #FilmExperience #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon