संसद में 'वंदे मातरम' के नारे को लेकर आई सदन की एडवाइजरी के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल राज्यसभा सचिवालय ने 24 नवंबर को जारी बुलेटिन में सदन में 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' जैसे किसी तरह के नारे नहीं लगाए जाने की सलाह दी थी। लेकिन विपक्ष को इस बुलेटिन पर आपत्ति है। विपक्ष की मानें तो 'वंदे मातरम और भारत माता' की जय जैसे नारे देशभक्ति के प्रतीक हैं और इन पर रोक लगाना गलत है। विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। <br /><br />#Wintersession, #vandemataram, #VandeMataramcontroversy, #WintersessionParliament2025, #CongressvsTMCdispute, #OppositiondividedonVandeMataram, #Parliamentarymeetingnews, #LokSabhawinter
