जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के विवादित बयान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मौलाना मदनी के बयान से देश में सियासी बवाल मचा हुआ है। कई राज्यों में मदनी के पुतले भी फूंके गए। वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मौलाना मदनी के बयान का समर्थन किया है। जिसके बाद सियासी पारा और भी ज्यादा हाई हो गया है। वहीं एनडीए नेताओं ने मौलाना के बयान पर तीखा हमला किया है।<br /><br />#MahmoodMadani #MadaniControversy #PoliticalTension #IndianPolitics #JamiatUlemaEHind #ImranMasood #NDA #PoliticalDebate #NationwideProtests #BreakingNews<br />
