पाकिस्तान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का सुपर चीफ यानी CDF बनाने की प्रक्रिया अटक गई है। पीएम शहबाज शरीफ ने नोटिफिकेशन पर साइन नहीं किया और खुद को विदेश यात्रा पर भेज दिया। इससे सेना और सरकार के बीच अनिश्चितता बढ़ गई है। संविधान संशोधन के बाद मुनीर CDF बनने वाले थे, लेकिन शहबाज के कदम ने राजनीतिक और सैन्य अस्थिरता पैदा कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि मुनीर भारत पर दबाव बनाने की स्थिति में हैं। पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच टकराव की स्थिति गहराई है। <br /> <br />#PakistanNews #AsimMunir #ShehbazSharif #CDF #PakArmy #MilitaryUpdate #PoliticalCrisis #PakistanPolitics #ImranKhan #SouthAsia<br /><br />~ED.276~HT.408~
