अमेरिका के 9/11 के आतंकवादी हमलों के बाद के बदले माहौल को लेकर 2010 में एक फ़िल्म आई थी– माय नेम इज़ ख़ान। शाहरूख़ ख़ान की इस फ़िल्म का मशहूर डायलॉग था– “My name is Khan, and I am not a terrorist.” यही व्यथा या विडंबना आज भारत के मुसलमानों की भी है। उन्हें भी हर घटना के बाद टार्गेट किया जाने लगता है। बार बार उनकी देशभक्ति का सुबूत मांगा जाता है। इसी सब पर बेबाक भाषा के ख़ास कार्यक्रम Sunday Off Beat में देखिए पत्रकार मुकुल सरल की यह रिपोर्ट। <br />#news #newsanalysis #latestnews #islamophobia
