चुनाव में वोट चोरी को लेकर विपक्ष लंबे समय से केंद्र सरकार पर हमलावर है। वहीं संसद में भी इसे लेकर हंगामा कर चुका है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस सांसद चौधरी रमजान के बयान ने विपक्ष का सारा पासा ही पलट दिया। दरअसल, सांसद ने चुनाव आयोग को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि चुनाव में किसी तरह की धांधली नहीं हुई है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने उनके इस बयान पर तीखा पलटवार किया है।
