Surprise Me!

देश में 'संचार साथी' ऐप को लेकर विपक्ष का बवाल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, आपकी मर्जी

2025-12-02 7 Dailymotion

दूरसंचार विभाग ने भारत में बने नए या इंपोर्ट किए गए सभी मोबाइल फोन्स में 'संचार साथी' ऐप को पहले से इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया है...'संचार साथी' एक सरकारी मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे लेकर दावा है कि इसके साथ स्मार्टफोन चलाना ज्यादा अधिक सुरक्षित हो जाएगा...यह ऐप यूजर्स को अपने मोबाइल कनेक्शनों को ट्रैक करने, ये जांचने कि उनका फोन असली है या नहीं और फोन खो जाने या चोरी होने पर उसे ब्लॉक करने में मदद करता है..लेकिन विपक्ष को ये ऐप बिलकुल रास नहीं आ रहा..विपक्षी नेता इस ऐप का कड़ा विरोध कर रहे हैं। विपक्ष का विरोध और बवाल बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ किया कि ये ऐप जरूरी नहीं कि फोन में हो..आप चाहें तो इसे डिलीट कर सकते हैं। <br /><br /><br />#SancharSaathi, #SancharSaathiApp, #JyotiradityaScindia, #SancharSaathiappnotmandatory, Vipakshprotest

Buy Now on CodeCanyon