Surprise Me!

SIR को लेकर विपक्ष का दूसरे दिन भी जोरदार प्रदर्शन, एनडीए बोला, ड्रामा 

2025-12-02 6 Dailymotion

SIR के खिलाफ विपक्ष का लगातार दूसरे दिन संसद में प्रदर्शन जारी है। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभी विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ सांसद वेल तक पहुंच गए। स्पीकर ने इस दौरान प्रश्नकाल को जारी रखा, लेकिन विपक्ष लगातार 20 मिनट तक 'वोट चोर- गद्दी छोड़' के नारे लगाता रहा। विपक्ष ने संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया...विपक्ष की मांग है कि सरकार SIR इस पर फौरन चर्चा करे। जबकि बीजेपी विपक्ष के इस प्रदर्शन को ड्रामा बता रही है और कह रही है कि विपक्ष चर्चा करने की जगह सिर्फ प्रदर्शन कर रहा है। <br /><br />#Parliament, #ParliamentWinterSession, #OppositionprotestagainstSIR, #CongressProtestSIR

Buy Now on CodeCanyon