मथुरा, यूपीः 6 दिसंबर को दीपदान और जलाभिषेक की घोषणा के बाद मथुरा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिले को जोन और सेक्टर में बांटा गया है, जहां RPF, PAC, लोकल पुलिस और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। CCTV, ड्रोन और LIU इलाके की निगरानी कर रहे हैं। मथुरा के DM और SSP ने श्री कृष्ण जन्मभूमि और दूसरी संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया, जहां मल्टी-लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है।<br /><br />#MathuraHighAlert #SecurityDeployment #MultiLayerSecurity #KrishnaJanmabhoomi #PoliceOnAlert #CCTVMonitoring #DroneSurveillance #LawAndOrder #UPNews #SecurityUpdate #BreakingNews #IndiaNews<br />
