RSS चीफ मोहन भागवत ने पुणे में आरएसएस की 100 साल की यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है...मोहन भागवत ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया भर में इतने ध्यान से क्यों सुना जा रहा है? उन्हें इसलिए सुना जा रहा है क्योंकि भारत की ताकत अब उन जगहों पर दिखने लगी है जहां उसे सही मायने में दिखना चाहिए और इसने दुनिया का ध्यान खींचा है।" हालांकि मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस को मिर्ची लगती नजर आ रही है, कांग्रेस के नेता पीएम मोदी और मोहन भागवत पर हमलावर हैं और ट्रंप, पाकिस्तान की याद दिला रहे हैं। <br /><br />#Indiapower, #RSSspeech, #Modiglobalimpact, #Hindudharma, #unitymessage, #nationalstrength, #dialoguepower, #serviceethos, #organisationstrength, #risingIndia, #globallistening, #truthandpower, #societalunity, #Ramtemple, #humilitymessage<br />
