Surprise Me!

swm: आबादी क्षेत्र में लेपर्ड का मूवमेंट, लोगों में दहशत

2025-12-02 21 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर के जंगलों से निकलकर वन्यजीवों का शहर की ओर आना अब लगातार देखा जा रहा है। इसी कड़ी में बीती रात एक लेपर्ड आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया और पटेल नगर कॉलोनी में घूमता दिखाई दिया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में इसकी गतिविधियां कैद हो गईं, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। इससे पहले भी करीब आठ माह पूर्व इसी कॉलोनी में एक लेपर्ड देखा गया था।<br /><br />कॉलोनी निवासी मुकेश सतरवाल ने बताया कि सुबह जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो रात करीब दो बजे का दृश्य सामने आया। फुटेज में लेपर्ड उनके घर के सामने से गुजरता हुआ दिखाई दिया। वह आम रास्ते से होते हुए आगे की ओर चला गया और कुछ देर कॉलोनी में चहल-कदमी करने के बाद चुपचाप जंगल की ओर लौट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह का मूवमेंट अब लगातार देखने को मिल रहा है। रणथंभौर के बाघ और लेपर्ड अक्सर जंगल से सटी कॉलोनियों, खेतों और रास्तों तक आ जाते हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है। बच्चों को देर रात बाहर निकलने से रोक दिया जाता है और लोग भी सतर्कता बरतते हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों का मूवमेंट स्वाभाविक है। विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, भीड़ न लगाएं और वन्यजीवों को उकसाने का प्रयास न करें। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में वन्यजीव दिखाई दें तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सकें।

Buy Now on CodeCanyon