बेबाक भाषा के Special Interview में पत्रकार भाषा सिंह गुफ्तग़ू कर रही हैं उत्तराखंड में अल्मोड़ा के पास एक गांव शीतलाखेत में जाकर बसे पेंटर मोहम्मद ख़ुर्रम अमीर के साथ जो दिल्ली जैसे महानगर में अपनी कॉरपोरेट नौकरी और कला के बाज़ार को छोड़कर अपनी कला को हिमालय के साये में प्रकृति के बीच ले गए। यह उलटी कहानी है, लोग पहाड़ छोड़कर शहरों में जा बसते हैं, खुर्रम व उनकी जीवनसाथी शाज़िया महानगर छोड़कर पहाड़ में जा बसे हैं। जानते हैं इस अनूठे फैसले के बाद उनकी ज़िंदगी और उनकी कला के बारे में...<br />#culture #painting #painter #specialstory #sundayspecial #sundayoffbeat #offbeatstories #exclusiveinterview #almora #MohammadKhurramAmir #specialinterview
