उत्तर प्रदेश में जारी SIR प्रक्रिया पर जनता ने चुनाव आयोग की तैयारियों की पोल खोल दी है। बीएलओ की मनमानी और कागज जुटाने की परेशानियों के बीच जमीन की सच्चाई अलग है। नवजीवन से बातचीत में लोगों ने साफ कहा कि बीएलओ जनता से है, जनता बीएलओ से नहीं है। वहीं SIR प्रक्रिया पर एक युवा ने दो टूक कहा कि इस देश में अमीर लोग दूसरे देश की नागरिकता ले रहे हैं और गरीब लोग अपनी नागरिकता साबित कर रहे हैं। देखिए नवजीवन के साथ ये बातचीत - <br />#sir #electioncommission #parliament
