Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खानुम ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर कट्टरपंथी और रूढ़िवादी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुनीर भारत के साथ युद्ध जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं। अलीमा ने इमरान को लिबरल बताया और उनकी रिहाई के लिए पश्चिमी देशों से मदद की अपील की। उज्मा खान ने मुलाकात के बाद बताया कि इमरान पूरी तरह ठीक हैं, लेकिन मानसिक रूप से परेशान हैं। इस बयान ने पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है और भारत-पाक संबंधों में भी असर डाल सकता है। <br /> <br />#PakistanNews #ImranKhan #AsimMunir #AliimaKhanum #IndiaPakistanTension #PoliticalUpdate #BreakingNews #PakPolitics #RivalryNews #One<br /><br />~HT.318~ED.106~
