Surprise Me!

संचार साथी ऐप को लेकर नहीं खत्म हो रहा बवाल, सिंधिया ने सफाई दी पर विपक्ष नहीं है तैयार  

2025-12-03 5 Dailymotion

संचार साथी ऐप के प्री-इंस्टॉल करने के सरकारी आदेश के बाद बवाल छिड़ा हुआ है...यूजर डेटा और प्राइवेसी की चिंताओं के बीच टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को फिर सफाई दी और कहा कि इस सरकारी साइबर सिक्यॉरिटी ऐप के जरिए जासूसी संभव नहीं है...ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “पब्लिक डोमेन में जो अफवाहें फैली हुई हैं, उन पर भरोसा मत करिए, नियम 7B में कहीं भी ये नहीं लिखा कि आप ऐप को अनइंस्टॉल नहीं कर सकते। सिंधिया की सफाई के बाद भी विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर है..विपक्ष का आरोप है कि संचार साथी ऐप के जरिए सरकार आपका पर्सनल डाटा चोरी करना चाहती है और कुछ नहीं।<br /><br />#SancharSaathiAppcontroversy, #AppleGooglevsIndiagovt, #AndroidiOSindiarules, #SancharSaathiuninstallrule

Buy Now on CodeCanyon